Police Recruitment 2022: नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार में अपराध दर में काफी कमी आई है। बिहार अपराध दर में देश में 25वें स्थान पर है।

Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आने वाला है। सीएम नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि राज्य में 42 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

नीतीश ने कहा है प्रति एक लाख की आबादी पर बिहार में 170 पुलिसकर्मियों की व्यवस्था होगी। इस समय प्रति एक लाख पर केवल 115 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। यानी राज्य में 42 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त हैं। उन्होंने अधिकारियों को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने रविवार को मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध दर में काफी कमी आई है। साल 2021 में आपराधिक मामलों की दर काफी कम रही है। अपराध दर में बिहार देश में 25वें स्थान पर है।

इस समारोह में डीजीपी एसके सिंघल भी मौजूद रहे और कुल 8 प्लाटून की परेड द्वारा सीएम नीतीश कुमार को सलामी दी गई।

बिहार पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दौरान कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें एडीजी निगरानी एसके झा और बीएसएपी 14 के हवलदार उदय राम को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

वहीं अमरेन्द्र किशोर, ज्योति प्रकाश, देवराज इंद्र, बैजनाथ कुमार, रुपक रंजन सिंह,संतोष कुमार सिंह, पंकज आनंद और विवेक कुमार को पुलिस वीरता पदक दिया गया। इसके अलावा 207 अन्य अधिकारी भी सम्मानित किए गए।




Source link