Bihar Police SI Mains Exam 2022: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट 2020 मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर परीक्षा तारीख चेक कर सकते हैं।
Bihar Police SI Mains Exam 2022: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC ) ने सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा और पीईटी परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।
BPSSC की ओर से बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 47900 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या 03/2020 के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।
वहीं विज्ञापन संख्या 02/2019 एवं 02/2020 के अंतर्गत प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 5 मई 2022 से 9 मई 2022 तक किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar SI Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए बिहार एसआई एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
4.मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.
Source link