West Bengal Board of Secondary Examination (WBBSE) आज West Bengal Madhyamik 10th Result 2020 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट 9:30 बजे जारी किया जाएगा। राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने टेलीफोन के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी पुष्टि की थी। इस बार करीब 10.15 लाख स्टूडेंट्स माध्यमिक की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। कई राज्य बोर्ड परीक्षाओं के विपरीत, WBBSE कक्षा 10 की परीक्षा कोविड -19 महामारी से बाधित नहीं हुई थी और 27 फरवरी को संपन्न हुई थी। हालांकि, COVID-19 के कारण परिणाम घोषित होने में देरी हुई है।
West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2020: How to Check
इसके लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं
यहां Madhyamik या Higher Secondary वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल Madhyamik की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी और Higher Secondary की परीक्षा 12 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी. जबकि पिछले साल Madhyamik की परीक्षा 26 फ़रवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच और Higher Secondary की परीक्षा 12 फ़रवरी 2019 से 22 फरवरी 2019 के बीच कराई जानी थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
Source link