Patna High Court Recruitment 2022: रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

PHC Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडीडेट को इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों की कुल संख्या 129 है। आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन के लिए 29 मार्च 2022 तक का समय है।

रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैंडीडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक वेबसाइट से हटा दी जाएगी। इसलिए तय समय में आवेदन कर दें।

PHC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- RECRUITMENTS पर क्लिक करें और स्टेनोग्राफर पोस्ट की लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5- कंफरमेशन पेज को डाउनलोड करें।

PHC Recruitment 2022: क्या है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

रिक्त 129 पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 55 सीटें, बीसी के लिए 15 सीटें, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 13 सीटें, ईबीसी कैटेगरी के लिए 23 सीटें, एससी वर्ग के लिए 21 सीटें और एसटी के लिए 2 सीटें हैं।




Source link