National Voters Day 2022: चुनाव आयोग इस दिन 18 साल के नागरिकों को वोटर कार्ड सौंपता है और उन्हें वोट देने के लिए जागरुक करता है। इस दिन देश के नागरिकों को वोट देने की अहमियत भी समझाई जाती है।

National Voters Day 2022: देश में हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है। यह देश के वोटरों का त्योहार है क्योंकि वे अपने वोट द्वारा देश की सरकार चुनते हैं।

इस त्योहार को 25 जनवरी को मनाने के पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग (Election Commission) की स्थापना हुई थी। इसी दिन को याद रखने और चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए नेशनल वोटर डे (National Voters Day) मनाया जाने लगा।

इस दिन चुनाव आयोग जनता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता है और 18 साल के युवाओं को वोटर आईडी सौंपता है। यहां ये बात भी खास है कि हर साल वोटर डे पर एक थीम रखी जाती है, इस बार की थीम है ‘चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना।’

कब हुआ था वोटर डे का शुभारंभ: नेशनल वोटर डे का शुभारंभ 25 जनवरी 2011 में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने किया था। इस बार चुनाव आयोग अपना 11वां नेशनल वोटर डे मना रहा है।

भारतीय लोकतंत्र में नागरिकों की भूमिका अहम है। नागरिक ही सरकार चुनकर देश की दिशा तय करते हैं। ऐसे में नेशनल वोटर डे पर नागरिकों को वोट देने के लिए जागरुक किया जाता है और उन्हें वोट की अहमियत बताई जाती है।




Source link