JPSC Recruitment 2022: आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है। रिक्त पदों की संख्या 110 है।
JPSC Recruitment 2022: झारखंड के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। झारखंड लोकसेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.nic.in पर विजिट करें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2022 है और रिक्त पदों की संख्या 110 है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है। वेतनमान 7वें सीपीसी के मुताबिक होगा। चयनित उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडीडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस/डीएनबी संबंधित एमडी/एमएस/डीएनबी) होना चाहिए।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू के जरिए होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। वहीं झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/जाति के कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी। परीक्षा शुल्क के अलावा कैंडीडेट्स को बैंक चार्ज का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
Source link