OTT Release In April: मार्च का महीना ईद फेस्टिवल के साथ खत्म हो रहा है और इस महीने सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज रिलीज हुई। अब अप्रैल में भी लोगों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। जी हां, अप्रैल में एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्में और वेब शो रिलीज होने वाले हैं। इसमें सैफ अली खान की ‘ज्वेल थीफ’ से लेकर नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की ‘छोटी 2’ तक शामिल है। चलिए आपको बताते हैं अप्रैल में आने वाली नई मूवी-सीरीज के बारे में।

चमक सीजन 2 (Chamak Season 2)

संगीत की दुनिया में रहस्य और ड्रामा से भरपूर शो ‘चमक’ के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘चमक सीजन 2’ 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस बार दर्शकों को इसमें पहले से ज्यादा धमाकेदार कहानी देखने को मिलने वाली है। बता दें कि इस सीरीज में परमवीर चीमा, मनोज पाहवा और मोहित मलिक समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं।

साउथ की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म उड़ा कर रख देगी आपके होश, 2 घंटे 13 मिनट की ये मूवी बिल्कुल भी नहीं होने देगी बोर

टेस्ट (Test)

इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘टेस्ट’ फिल्म का है, जिसमें नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ जैसे कई स्टार्स हैं। एस. शशिकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तीन लोगों की कहानी दिखाई गई है, जिनकी जिंदगी कहीं न कहीं आपस में जुड़ी हुई है। इसमें एक क्रिकेट, दूसरा वैज्ञानिक और तीसरा टीचर है। ‘टेस्‍ट’ मूवी हिंदी समेत तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में भी रिलीज होगी। इसे आप 4 अप्रैल को नेटफ्लीज पर देख सकते हैं।

छोरी 2 (Chhorii 2)

साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरूचा की हॉरर कॉमेडी मूवी ‘छोरी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसमें सोहा अली खान भी दिखाई देने वाली हैं। ‘छोरी 2’ में अलौकिक शक्तियों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां की लड़ाई की कहानी दिखाई गई है। ये मूवी 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

प्रवीणकुडु शप्पू (Pravinkoodu Shappu)

‘प्रवीणकुडु शप्पू’ एक मलयालम ब्लैक कॉमेडी क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसे श्रीराज श्रीनिवासन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सौबिन शाहिर, बेसिल जोसेफ और चेम्बन विनोद जोस, चांदनी श्रीधरन, शिवाजीथ और शबरीश वर्मा दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी 11 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होगी। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें एक मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलती है, इसके बाद उसकी जांच होती है। फिर कहानी में आगे क्या होगा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

‘ब्लैक मिरर सीजन 7 (Black Mirror Season 7)

सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘ब्लैक मिरर’ का 7वां सीजन भी अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। चार्ली ब्रूकर के निर्देशन में बनी यह सीरीज 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

ज्वेल थीफ (Jewel Thief)

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ भी अगले महीने ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, वहीं इसे सिद्धार्थ आनंद के बैनर तले बनाया गया है। इस मूवी में सैफ एक शातिर ठग की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

2025 की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुईं फ्लॉप मगर ओटीटी पर हुईं सुपरहिट, नंबर 3 वाली ने तो बनाया रिकॉर्ड




Source link