JSSC Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के 1289 रिक्त पद भरे जाएंगे। पहले ये भर्ती केवल 285 रिक्त पदों को भरने के लिए थी, बाद में 1004 रिक्त पदों के लिए और भर्ती निकाली गई थी।

इस भर्ती के जरिए जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल/मेकेनिकल/एग्रीकल्चर) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 है।

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए। आयुसीमा 18 से 35 साल तक है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना एक अगस्त 2022 के आधार पर होगी।

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35,400 से 1,12, 400 रुपए तक सैलरी मिलेगी। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करें।

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है, वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 50 रुपए है। उम्मीदवारों का चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।




Source link