UPTET Answer Key 2021: आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी की जा सकती है, लेकिन कैंडीडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है।

UPTET 2021 Answer Key Date: यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल हुए कैंडीडेट्स आंसर-की के इंतजार में हैं। ये परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी।

यूपीटीईटी की आंसर-की 27 जनवरी, 2022 को जारी की जा सकती है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) इस आंसर-की को जारी करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहें।

गौरतलब है कि UPBEB ने ही यूपी टीईटी (UPTET) के संशोधित कार्यक्रम में नई एग्‍जाम डेट और आंसर की (UPTET Answer Key) डेट के बारे में बताया था। इसके मुताबिक, 23 जनवरी की परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी को जारी की जानी थी।

हालांकि ये बात ध्यान रखें कि ये आंसर-की प्रोविजनल होगी और उम्‍मीदवार अपनी आपत्तियां इस पर दर्ज करा सकेंगे। आंसर की जारी होने की तारीख में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

बता दें कि 23 जनवरी को यूपी टीईटी की परीक्षा बड़े स्तर पर आयोजित की गई थी और परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी। कई परीक्षा केंद्रों पर कैंडीडेट्स को उचित दस्तावेजों के अभाव में एंट्री भी नहीं दी गई थी।




Source link