साउथ फिल्मों के साथ-साथ टीवी में अभी अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें फैंस के साथ शेयर की हैं। बता दें कि चाहत ने राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया था। अब एक्ट्रेस ने राम और साक्षी को लेकर बात की है और बताया है कि कैसे अभिनेता ने सेट पर उनकी मदद की और उस दिन के बाद चाहत, राम की फैन हो गईं।

शख्स कर रहा था चाहत को परेशान

हाल ही में ‘हाउटरफ्लाई’ को दिए एक इंटरव्यू में चाहत ने बताया कि एक शख्स सेट पर उन्हें लेट नाइट शूट के दौरान परेशान कर रहा था। तब एक्टर ने उनका सपोर्ट किया था। चाहत ने कहा, “राम कपूर भी बहुत सपोर्टिव रहे हैं। मुझे याद है कि एक शख्स ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सेट पर आया और मुझे परेशान कर रहा था। फिर राम उसके साथ लड़े और उस दिन से मैं उनकी फैन हो गई। वह हमेशा से बहुत सपोर्टिव हैं, खासकर महिलाओं के प्रति।’

‘आपको खुशी मिलती है तो…’, प्लास्टिक सर्जरी और ट्रोलिंग पर मौनी रॉय ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं देखती ही नहीं

फिर चाहत ने साक्षी के बारे में बात की और उन्हें अपनी बड़ी बहन बताया। एक्ट्रेस ने कहा, “वह बहुत प्यारी हैं और आज भी वैसी ही हैं। बहन होने का वो एहसास मुझे साक्षी से महसूस हुआ। वह उन बेस्ट लोगों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है।”

दो लोगों ने की थी चाहत के साथ छेड़छाड़

इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी शेयर किया कि लगभग 10-11 साल पहले भी उनके साथ एक घटना हुई थी। उस दौरान दो बाइक सवारों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट की थी। एक्ट्रेस ने बताया, “वह अपनी दो बहनों के साथ ड्राइव करके जा रही थीं और कुछ बाइक वाले उन्हें फॉलो कर रहे थे।

साथ ही भद्दे कमेंट्स भी कर रहे थे। फिर कार का शीशा खुला और चाहत उनकी बातों को सुन पा रही थीं, जो वो लोग लोकल भाषा में बोल रहे थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने उन लड़कों को पीटा था और उन्होंने भी एक्ट्रेस को मारा था।” इससे साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच अनुभव को भी शेयर किया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें




Source link