OTT Releases This Week: ओटीटी पर पिछले हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुई थीं और इस बार भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इस महीने के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसमें आपको एक्शन, हॉरर, कॉमेडी, थ्रिलर समेत हर जॉनर देखने को मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी मूवी ‘छावा’ भी होने वाली है। चलिए जानते हैं कि 7 से 13 अप्रैल, 2025 के बीच कौन-कौन सी नई मूवीज और सीरीज आने वाली हैं।
छावा (Chhaava)
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘छावा’ को लोगों ने सिनेमाघरों में काफी पसंद किया। इस मूवी में विक्की कौशिक और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली थी। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और अब यह ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए, तो अब आप इसे घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मूवी 11 अप्रैल को आने वाली है।
छोरी 2 (Chhorii 2)
साल 2021 में रिलीज हुई मूवी ‘छोरी’ का सीक्वल ‘छोरी 2’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस हॉरर मूवी में नुसरत भरुचा और सोहा अली खान दिखाई देने वाली हैं। फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन समेत कई स्टार्स हैं।
ब्लैक मिरर सीजन 7 (Black Mirror Season 7)
‘ब्लैक मिरर’ के पिछले सभी सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया और अब मेकर्स इसका 7वां सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘ब्लैक मिरर सीजन 7’ एक फेमस साइंस फिक्शन सीरीज है, जो 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीजन में भी लोगों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 (The Last Of Us Season 2)
‘द लास्ट ऑफ अस’ एक फेमस सीरीज है, जिसका दूसरा 14 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर आने वाला है। पहले सीजन के हिट होने के बाद अब दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सीरीज एक वीडियो गेम पर बनी है।
द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend Of Hanuman Season 6)
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसके अभी तक 5 सीजन आ चुके हैं और अब छठा सीजन आने वाला है। ये नया सीजन 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर आएगा। ऐसे में हनुमान जी की कहानियों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन पेशकश होगी।
Source link