RRB Railway Group D: परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स मैथमेटिक्‍स, जनरल साइंस, रीज़निंग और जनरल अफेयर्स की फोकस होकर तैयारी करें। इस परीक्षा में इन्हीं सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे।

RRB Group D CBT 1 2022 Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के मामले में नया नोटिस जारी किया है। इससे साफ हो गया है कि परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी।

दरअसल बीते कुछ समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना की वजह से ग्रुप डी (RRB Railway Group D) की परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा और परीक्षा तय समय पर ही होगी। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।

बोर्ड ने ये भी बताया है कि परीक्षा 2 चरणों में होगी। सीबीटी 1 के बाद ही सीबीटी 2 आयोजन होगा। दोनो परीक्षाओं का पैटर्न एक ही जैसा रहेगा।

पहले चरण की परीक्षा (RRB Group D Exam) 23 फरवरी से शुरू हो सकती है। इसमें 120 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे जनरल साइंस, मैथमेटिक्‍स, रीज़निंग और जनरल अफेयर्स की अच्छे से तैयारी करके आएं। परीक्षा के सवालों का लेवल 10वीं क्लास का होगा।




Source link