अपने तारुफ (परिचय) के लिए ये बात काफी है, हम उस रास्ते नहीं जाते जो रास्ता आम होता है।’ यानी जिन्हें अपनी असली काबिलियत की पहचान हो जाए, उन्हें भीड़ का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं होती, परंतु यह तब संभव हो पाता है, जब व्यक्ति अपनी रचनात्मक क्षमता (क्रिएटिव एबिलिटी) को सही से समझकर करिअर का चुनाव करे।

यूं तो रचनात्मक विचार वालों के लिए बहुत से करिअर विकल्प हैं, लेकिन यहां हम ‘ग्राफिक्स एंड एनिमेशन’ के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे बता रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ रही हैं। विद्यार्थी इसे करिअर के रूप में कैसे अपना सकते हैं, इसके विविध आयामों की यहां चर्चा की जा रही है।
क्या है ‘ग्राफिक्स-एनिमेशन’
डिजिटल युग में एक स्कूल स्तर का विद्यार्थी भी अपने अनुभव से यह समझ सकता है कि ‘ग्राफिक्स एनिमेशन’ के क्षेत्र में काम कैसे होता है? जैसे कि हम सभी जानते हैं कि यह दौर प्रभावशाली छवियों (इमेजिज) का दौर है। डिजिटल तकनीक के जरिए हमारे सामने बहुत-सी चीजें ‘विजुअल’ के रूप में आती हैं। संदेशों से कहीं अधिक ‘विजुअल’ में ही हमें ज्यादातर चीजें देखने को मिल रही हैं। देश दुनिया में मनोरंजन की ढेर सारी सामग्री हो, विज्ञापन या अन्य गंभीर सूचनाएं या फिर कार्टून्स आदि हमारे ध्यान को बिजली की गति से खींचते हैं। बस यही सब कुछ ही ग्राफिक्स, एनिमेशन की दुनिया है।
यह क्षेत्र क्यों महत्त्वपूर्ण है
इतिहास में ऐसा कोई समय नहीं रहा, जब मनुष्य ने अपनी जिंदगी की गति चलाने के लिए सूचनाओं की जरूरत महसूस न की हो। सभ्यता के विकास के साथ मानव ने किसी न किसी रूप में मनोरंजन वाले संदेश भी खोजे। तकनीक के इस युग में एक बड़ा परिवर्तन यह आया कि बहुत नीरस लगने वाले आंकड़ों, सूचनाओं, तसवीरों को ‘ग्राफिक्स एनिमेशन’ के जरिए बहुत जीवंत और रुचिपूर्ण बना दिया गया है। इस विधा ने बहुत-सी चीजों को ऐसे सुंदर प्रस्तुत किया, जिससे ज्यादातर लोग छवियों और संदेशों को देखे और पढ़े बिना न छोड़ सकें। यानी व्यापार, वाणिज्य व अन्य तरह के समाचार और पढ़ाई लिखाई से जुड़ा बहुत सा ज्ञान विज्ञान ग्राफिक्स और एनिमेशन की दुनिया ने अधिक रुचि भरा और समझने में सरल बना दिया।
किन क्षेत्र में उपयोग होता है ग्राफिक्स-एनिमेशन?
किसी नक्शा नवीस यानी आर्किटेक्ट के यहां नक्शा बनाने की बात हो या किसी आॅटो मोबाइल कंपनी के किसी उत्पाद की डिजाइन की बात हो या फिर टीवी व विभिन्न इंटरनेट माध्यमों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन और फिल्म निर्माण की दुनिया, समाचार चैनल आदि। ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां ग्राफिक्स और एनिमेशन की विधा से बहुत सारी चीजें दिखाई और समझाई जाती हैं। उदाहरण स्वरूप किसी चैनल पर किसी ताजा घटनाक्रम या इतिहास का ब्यौरा देने के लिए आंकड़ों के सुंदर-सुंदर ग्राफिक्स, किसी विज्ञापन में छवि से कुछ समझना आदि इस विधा का ही काम है। एक बड़ा उदाहरण बाहुबली, जंगल बुक जैसी चर्चित फिल्में हैं, जहां सारा काम ही एनिमेशन का है। इस तरह इस क्षेत्र में प्रभावशाली छवियों को रचनात्मक विचार से तैयार करने वाले उक्त विषय के ही लोग होते हैं।
वेतन कितना मिलेगा
वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत ग्राफिक्स एनिमेशन में डिग्री प्राप्त विद्यार्थी शुरुआत में तीन-चार लाख से लेकर 10 से 12 लाख रुपए तक पैकेज ले सकते हैं। निर्भर करता है कि विद्यार्थी कितनी रचनात्मकता दिखाता है जो जितना अधिक रचनात्मक होगा, उसे उतना ही ज्यादा वेतन मिलेगा।
ग्राफिक्स-एनिमेशन पाठ्यक्रम में दाखिले की योग्यता
ग्राफिक्स-एनिमेशन से संबंधित विषयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में बारहवीं पास विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। अधिकांश संस्थानों की न्यूनतम शर्त कम से कम 50 फीसद अंकों से बारहवीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ संस्थान बारहवीं के अंकों की मेरिट पर व कुछ प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला देते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में स्नातक के आधार पर दाखिला दिया जाता है।
इन संस्थानों में उपलब्ध हैं पाठ्यक्रम
बीएससी (ग्राफिक्स व एनिमेशन): जनसंचार एवं मीडिया तकनीक संस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
बीडेस (एनिमेशन), बीडेस (ग्राफिक्स कम्युनिकेशन) : राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद
एमए (विजुअल इफेक्टस एंड एनिमेशन) : जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
स्नातकोत्तर (एनिमेशन) : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
बीडेस, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अहमदाबाद

  • प्रदीप कुमार राय
    (शिक्षक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय)

The post ग्राफिक्स-एनिमेशन में बेहतर भविष्य appeared first on Jansatta.


Source link