CGWB Recruitment 2022: कैंडीडेट का 10वीं पास होना जरूरी है और उसके पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस और तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

CGWB Recruitment: केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (CGWB) ने स्टाफ कार ड्राइवर के 23 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

बोर्ड द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 8 से 14 जनवरी 2022 में ये विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इसके मुताबिक, स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड), ग्रुप सी (मिनिस्ट्रियल, नॉन-गजेटेड) के पदों पर वैकेंसी है।

पे स्केल (19,900 – 63,200) तक रहेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती संविदा पर होगी, लेकिन कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकेगा।

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cgwb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भर्ती नोटिफिकेशन में ही दिया गया है।

उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म 22 फरवरी 2022 तक जमा कराना होगा। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट के पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस और तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

यहां आवेदन करने वाले कैंडीडेट ये ध्यान रखें कि उन्हें हिंदी में पढ़ना व लिखना आता हो। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 साल है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। कैंडीडेट्स का चयन स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।




Source link