Budget 2022: शिक्षा और रोजगार को लेकर केंद्रीय बजट में बड़ी घोषणाएं हुई हैं।

Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और रोजगार को लेकर कई बड़े वादे किए। यहां हम आपको प्वाइंटर्स में उन घोषणाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रोजेक्‍ट शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गई है। इस यूनिवर्सिटी में आईएसटीई स्‍टेंडर्ड के अनुसार विश्‍व स्‍तर की गुणवत्‍ता वाली शिक्षा मिलेगी।

वन क्‍लास वन टीवी चैनल की संख्या बढ़ी: वन क्‍लास वन टीवी चैनल को बढ़ाकर 200 टीवी चैनल करने की घोषणा हुई है। अभी त‍क केवल 12 टीवी चैनलों के माध्‍यम से बच्‍चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इसका क्षेत्रीय भाषाओं में भी विस्तार किया जाएगा।

60 लाख नई नौकरियां देने का वादा: बजट में रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। इसमें मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि कौशल विकास कार्यक्रमों को नए सिरे से शुरू किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कौशल विकास कार्यक्रम फिर से शुरू होंगे: बजट में कहा गया है कि कौशल विकास कार्यक्रमों को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए ई-पोर्टल लॉन्च होगा और राज्‍यों के आईटीआई कौशल विकास के द्वारा इन कोर्सेज को चलाया जाएगा।




Source link