CBSE Term 1 Result Live 2021-2022:
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले टर्म के रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन बहुत जल्द ये नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।

CBSE Results Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई टर्म 1 के नतीजे पास या फेल के रूप में नहीं आएंगे, फाइनल नतीजों को टर्म 2 की परीक्षा के बाद ही घोषित किया जाएगा।

Live Updates

CBSE Term 1 Result: सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के पहले टर्म के नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते हैं। वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी बोर्ड ने इसका टाइम टेबल जारी नहीं किया है।

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित की थी। अब सभी छात्र इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पहले टर्म के नतीजे जारी होने के बाद ही टर्म 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। फाइनल नतीजे टर्म 2 की परीक्षा होने के बाद ही घोषित किए जाएंगे।




Source link