ICAI CA Result 2022: स्टूडेंट्स कई तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उन्हें ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करने का भी विकल्प दिया गया है।

ICAI CA Result 2022: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से जल्द ही सीए फाइनल या फाइंडेशन की परीक्षाओं के नतीजे जारी होने वाले हैं। ICAI के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने हालही में ये बताया था कि सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे 10 या 11 फरवरी को घोषित हो सकते हैं।

ऐसे में जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह अपने नतीजों को कई माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार अपने नतीजे ईमेल के जरिए पाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और icaiexam.icai.org पर विजिट करना होगा।

इसके अलावा स्टूडेंट्स icai.nic.in और caresults.icai.org पर विजिट करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर विजिट करने पर स्टूडेंट्स को रिजल्ट का लिंक मिलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन या रोल नंबर भरकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

बता दें कि आईसीएआई ने मई 2022 में होने वाली परीक्षाओं की घोषणा भी कर दी है। ये परीक्षाएं 14 मई से 30 मई तक चलेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।




Source link