Oil India Recruitment 2022: ऑयल इंडिया ने ग्रेड सी और ग्रेड बी पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Oil India Recruitment 2022: ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) में ग्रेड सी और ग्रेड बी पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत मैनेजर, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर और सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी को शुरू हुई थी।

बता दें कि Oil India Recruitment 2022 के तहत ग्रेड सी (Oil India Limited Grade C Recruitment 2022) और ग्रेड बी (Oil India Limited Grade B Recruitment 2022) पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ रही है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2022 को रात 23.59 बजे तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से oil-india.com पर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
मैनेजर (ईआरपी-एचआर) – 1 पद
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (पर्यावरण) – 2 पद
सीनियर ऑफिसर (इंस्ट्रुमेंटेशन) – 6 पद
सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) – 1 पद
सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (बाल रोग) – 1 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर – 1 पद
सीनियर ऑफिसर (सिविल) – 2 पद
सीनियर ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) – 8 पद
सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) – 20 पद
सीनियर ऑफिसर (पब्लिक अफेयर्स) – 4 पद
सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर/सीनियर इंटरनल ऑडिटर – 5 पद
सीनियर ऑफिसर (एचआर) – 3 पद

शैक्षिक योग्यता
मैनेजर, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर और सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन मांगी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है।

कितना मिलेगा वेतन
ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड सी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 से लेकर 2,20,000 तक वेतन दिया जाएगा। जबकि ग्रेड बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 60,000 से लेकर 1,80,000 तक वेतन मिलेगा।

ऑयल इंडिया भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link