CBSE ICSE Board Exam 2022: 21 फरवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।

Cancel Offline Board Exams 2022: आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल 2022 में ऑफलाइन मोड में शुरू होने वाली हैं लेकिन स्टूडेंट्स की ये मांग है कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड तरीके से हों। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की गई है कि ऑफलाइन परीक्षा कराने का फैसला रद्द हो।

आज यानी 21 फरवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने इस मामले की जल्द सुनवाई की रिक्वेस्ट भी स्वीकार कर ली है।

वकील प्रशांत पद्मनाभन की जल्द सुनवाई की मांग पर सीजेआई एनवी रमणा ने कहा कि इस मामले को जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच के पास भेजते हैं।

क्या है पूरा मामला: दरअसल 15 राज्यों के छात्रों ने ये अर्जी दाखिल की है कि ऑफलाइन परीक्षा को रद्द किया जाए और वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से रिजल्ट तैयार किया जाए। इसके अलावा अपील में ये भी कहा गया है कि सभी बोर्ड्स एक समय पर रिजल्ट घोषित करें और इंप्रूवमेंट एग्जाम का विकल्प भी दें।




Source link