SSC CHSL 2022: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
SSC CHSL 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (10+2) परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। यहां ये बात ध्यान रखें कि कैंडीडेट्स सोमवार रात 11 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की फीस जमा करने के लिए 8 मार्च तक का समय है। वहीं ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया है।
इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों में रिक्त पदों को भरा जाता है।
SSC CHSL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- एसएससी सीएचएसएल 2021-22 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 4- फीस का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेप 5- आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
क्या है एसएससी: एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) एक ऐसा बोर्ड है जोकि केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप B और C के कर्मचारियों का चयन करता है। सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक मजबूत जरिया है।
Source link