CSIR UGC NET June 2021: एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा अब 29 जनवरी, 15, 18 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।
पहले यह परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2022 को होनी थी।

CSIR UGC NET June 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून-2021 के लिए नया शेड्यूल इसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को ही देखें।

सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अब यह परीक्षा 29 जनवरी, 15 फरवरी और 18 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि 5 और 6 फरवरी 2022 को होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की वजह से तारीखों को संशोधित किया गया है।

इस परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

स्टेप 1: ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप 5: सभी जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 6: फीस जमा करें।
स्टेप 7: सबमिट करने के बाद फॉर्म जमा हो जाएगा।

UPTET 2021: 23 जनवरी को यूपी टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा, सरकार ने किया ऐलान

महत्वपूर्ण निर्देश
उम्मीदवार आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की कॉपी संभालकर रखें।


Source link