UPPCL JE Result 2021: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ – 226008 जाना होगा। ये 28 और 29 दिसंबर, 2021 को सुबह 10:45 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
UPPCL JE Result 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (ट्रेनी) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फाइल में है। इस पीडीएफ फाइल में जिन कैंडीडेट का नाम है, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ – 226008 जाना होगा। ये 28 और 29 दिसंबर, 2021 को सुबह 10:45 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
बता दें कि UPPCL ने 7 और 8 सितंबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा ली थी। इसकी आंसर की 14 सितंबर 2021 को जारी की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 191 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
UPPCL JE Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए वैकेंसी/रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पेज पर दिए गए DOCUMENT VERIFICATION के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी।
स्टेप 5- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
Source link