REET 2021: इस एग्जाम में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गये थे। इसके लिए कई जिलों की इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया था।
REET 2021: 26 सितंबर को राजस्थान सरकार ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) का आयोजन 4153 परीक्षा केंद्रो पर किया गया। वहीं अलवर के वहीं अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार-मांडल नीमराना एग्जाम सेंटर पर पेपर देर से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देने की बात कही गई परंतु परीक्षार्थी नहीं माने और एग्जाम का बहिष्कार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा कि है कि पहली शिफ्ट की परीक्षा फिर से होगी।
इस एग्जाम सेंटर पर लगभग 600 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे थे, इनका पेपर अब दोबारा लिया जाएगा। वहीं रीट एग्जाम की दूसरी शिफ्ट का एग्जाम सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया था। पहले शिफ्ट के रद्द हुए एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने चेयरमैन और सेक्रेटरी से बात कर ली और जो सेंटर रह गया है उसके लिए जल्द से जल्द पेपर बना कर एग्जाम कराया जाएगा।
पीजीटी सहित इन परीक्षाओं की फाइनल आंसर की जारी, इन स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड
REET एग्जाम में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गये थे। इसके लिए कई जिलों की इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया था। वहीं परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को “चप्पल” पहने पाया गया, जिसके तलवे में ब्लूटूथ लगे थे।
राज्य में शिक्षक के 31000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए REET 26 सितंबर को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा राजस्थान में लगभग 3 साल के बाद आयोजित की गई। इसके लिए राज्य में 200 जगहों पर 4,153 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे। इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 20 जून को आयोजित रीट परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। फिर देश में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से इस परीक्षा को दोबारा स्थगित कर दिया गया था।
इन पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Source link