NTPC Recruitment 2022: चयनित उम्मीदवारों को एक लाख चालीस हजार रुपए महीने तक वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 40 है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त 40 पदों में सीएस/आईटी के 15 पद और माइनिंग के 25 पद हैं। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडीडेट के पास संबंधित विषय में 65 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट GATE 2021 एग्जाम भी दे चुका हो। कैंडीडेट्स का चयन गेट में मिले अंकों के आधार पर होगा।

चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न स्थानों पर एक साल की ट्रेनिंग लेनी होगी। इस ट्रेनिंग के बाद अंतिम तैनाती की जगह निश्चित की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए से लेकर एक लाख चालीस हजार रुपए महीने तक वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड 67907 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा विद्युत समूह है। एनटीपीसी ने 2032 तक 130 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता पाने के लिए एक योजना की शुरुआत की है, इसी योजना को पूरा करने के लिए संगठन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है और आगे भी भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी।




Source link