RRB NTPC Result 2021-22: ये परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी। इसमें एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
RRB NTPC Result 2021-22: आरआरबी एनटीपीसी के नतीजों का स्टूडेंट्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इन नतीजों को 15 जनवरी 2022 को घोषित किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर नतीजों को चेक किया जा सकता है।
बता दें कि ये परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी। इसमें एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
RRB NTPC रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- रिजल्ट जारी होने के बाद उसके लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
बता दें कि इस परीक्षा में एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट्स पर ट्रैफिक लोड भी बढ़ जाएगा। इसलिए कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट को बुकमार्क कर लें।
ये हैं रीजन के हिसाब से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स के लिंक
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
Source link