राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (आरबीएसई) मंगलवार 28 जुलाई को कक्षा 10 के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पुष्टि की है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज शाम 4 बजे रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले सप्ताह indianexpress को पहले बताया था कि रिजल्‍ट की उम्मीद जुलाई के आखिरी सप्ताह में किसी भी दिन की जा सकती है। उन्‍होंने कहा था, “रिजल्‍ट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और छात्र किसी भी दिन अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। रिजल्‍ट शुक्रवार, 31 जुलाई से पहले घोषित किया जाएगा।”

बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षाओं को COVID19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते बीच में स्थगित करना पड़ा था। बचे हुए विषयों के लिए परीक्षा बाद में जून में उचित सोशल डिस्‍टेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत आयोजित की गई थी। इसके बाद बोर्ड ने पहले 12वीं के रिजल्‍ट स्‍ट्रीम वाइस तीन भागों में जारी किए और अब 10वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है।

RBSE कक्षा 10 परीक्षाओं को पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे। थ्‍योरी और प्रैक्टिकल विषयों के लिए, छात्रों को दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग करना पास करना होगा। हालांकि, पासिंग मार्क्‍स से कम नंबर लाने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

रिजल्‍ट रिलीज़ होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि अधिक संख्‍या में छात्रों के वेबसाइट विजिट करने के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में अपना रिजल्‍ट सबसे पहले और बेहद आसानी से पाने के लिए छात्र अपना रोल नंबर तथा अन्‍य जानकारी नीचे दिए गए फॉर्म में दर्ज कर दें तथा रिजल्‍ट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त हो जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link