CBSE Term-1 Result 2022: पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में हुई थी। इसी परीक्षा के नतीजों का स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं।

CBSE Class 10 and class 12 Result 2022 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे (CBSE Result 2022) जल्द ही जारी होने वाले हैं। इन नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस बार बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित हो रही है, जिसमें पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित की जा चुकी है और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स पहले टर्म की परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हालही में सीबीएसई (CBSE) के नाम पर एक नोटिस वायरल हो रहा था, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा के नतीजे 25 जनवरी यानी आज जारी होंगे। हालांकि सीबीएसई ने इस बात का खंडन किया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है कि ये नोटिस फर्जी है। ऐसे में स्टूडेंट्स को नतीजों को देखने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा फरवरी के पहले हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

Live Updates

CBSE Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे लगातार इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।




Source link