आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में सीआईएसएफ के चार जवानों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, फरक्खा के लालमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी लालमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी है। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में अभियान जारी है। पिछले आठ दिनों में संबंधित क्षेत्र में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से यह तीसरी बार आमना-सामना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर रात में घेराबंदी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकवादी भाग न सकें। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
वहीं, तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 41 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रिटेल प्राइस आज से 1762 रुपये होगा। 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग, GST, इनकम टैक्स, डिजिटल पेमेंट और अन्य सेक्टर्स में नए नियम लागू होंगे। NPCI आज से उन UPI अकाउंट्स के ट्रांजैक्शन बंद कर देगा जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं। पिछले 12 महीनों से इस्तेमाल न किए गए UPI ID को डिसेबल कर दिया जाएगा। आज से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट रूप से लागू होगा। अगर आप पुराने टैक्स रिजीम के तहत 80C जैसे डिडक्शन का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसका विकल्प अलग से चुनना होगा। FD, RD, और अन्य सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज पर TDS की छूट सीमा बढ़ा दी गई है। SBI, HDFC, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, और IDBI जैसे बैंकों ने अपनी FD और स्पेशल FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है। 1 अप्रैल से, अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो बैंक आपसे पेनल्टी वसूल सकता है। अलग-अलग बैंकों की मिनिमम बैलेंस की सीमा अलग हो सकती है। नए फाइनेंशियल ईयर में GST नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
Live Updates
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: रिंग रोड की मरम्मत का काम चल रहा- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इस समय रिंग रोड की मरम्मत का काम चल रहा है, मधुबन चौक से मुकबरा चौक तक दोनों तरफ यहां पर पूरी तरह से दो लेयर का काम किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में रिंग रोड से गड्ढे खत्म हो सकें और जनता को साफ सुथरी, समतल सड़क मिल सके।”
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: दार्जिलिंग में ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टायर जलाने और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद खारीबाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SP प्रवीण प्रकाश ने कहा, “अभी स्थिति नियंत्रण में है। हम इसमें शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान करेंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस घटना में हमारे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमने इस घटना में 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है।”
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: कठुआ में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर: कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: चिली के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट का दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया। गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1-5 अप्रैल तक भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं, उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भारत में चुनाव सुधारों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें विशेष रूप से मतदाता फोटो पहचान पत्र (IPIC) के सत्यापन पर ध्यान केंद्रित किया गया।
Source link