
छोटे पर्दे पर टीवी शो का दबदबा 80-90 के दशक से देखने को मिल रहा है। पहले दूरदर्शन पर लोग ‘शक्तिमान’ से लेकर डेली सोप तक अलग-अलग तरह के शो देखते थे। इसके बाद डिश आ गई, तो फिर वहां के अलग-अलग चैनल पर कई तरह के शो आने लगे। कुछ रियलिटी शो होते थे, तो कुछ डेली सोप और कुछ कॉमेडी शो, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई।
इन्हीं में से एक शो ऐसा रहा है, जो साल 2008 में शुरू हुआ था और यह आज तक छोटे पर्दे पर धूम मचा रहा है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक इसके फैन हैं, यहां तक कि कुछ लोगों का तो इसे देखे बिना खाना तक खाते हैं। अब तक तो आप हमारी बातों से समझ ही गए होंगे कि हम फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो के मेकर्स को इसे बनाने का आइडिया कहां से आया था और कैसे इसकी शुरुआत हुई। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
17 सालों से कर रहा है टीवी पर राज
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को आते हुए 17 साल का समय हो गया है। हालांकि, इन 17 सालों में लोगों के दिलों में इसे लेकर प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। शो में शुरुआत से लेकर अब तक काफी बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन अभी भी यह शो टीआरपी लिस्ट में कहीं न कहीं अपनी जगह बना ही लेता है। बता दें कि यह शो एपिसोड की संख्या के हिसाब से हर दिन प्रसारित होने वाले सबसे लंबे टेलीविजन सीरीज के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है।
कहां से आया मेकर्स को आइडिया
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कहानी मुंबई के गोकुलधाम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों के ईर्द गिर्द घूमती है। इस सीरीज के लीड स्टार की बात करें, तो वो दिलीप जोशी, दिशा वकानी जैसे स्टार्स हैं। हालांकि, फैंस जानते हैं कि दिशा ने शो छोड़ दिया है। वह इसमें जेठालाल की पत्नी दया का किरदार निभाती थीं।
अब शो के आइडिया की बात करें, तो यह असित मोदी को यह आइडिया अखबार में आने वाले गुजरात के दिग्गज कॉलमनिस्ट तारक मेहता के कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ से आया था। इस बात की जानकारी प्रोड्यूसर ने खुद एक इंटरव्यू में दी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1997 में असित मोदी और कॉलमनिस्ट तारक मेहता की मुलाकात हुई थी और उस समय दोनों ने ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ कॉलम के आधार पर सीरियल बनाने पर विचार किया। उनकी ये बातचीत लगभग 2 साल तक चली। लंबे समय के बाद दोनों में सहमति हो गई।
कई टीवी चैनल ने किया रिजेक्ट
तारक मेहता के साथ बात बनने के बाद भी असित काफी परेशान रहे, क्योंकि बहुत से चैनल ने उनका शो ऑनएयर करने से मना कर दिया था। इसके बाद सब टीवी ने इस सीरियल के लिए हामी भर दी और ऐसे इसकी शुरुआत हुई। शो शुरू होने के बाद इसकी कहानी और किरदार लोगों के दिलों में बस गए।
Source link