WBBSE Board Exams 2020: बुधवार को कोलकाता के मालदा जिले के पांच बोर्ड परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन जब्त किए गए थे, जबकि उनमें से एक को मालदा जिले में अंग्रेजी प्रश्न पत्र का एक टिकटॉक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए हिरासत में लिया गया है। मालदा के रतुआ थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर हाई स्कूल में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे एक छात्र को मोबाइल फोन मिलने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद, लड़के ने कक्षा के अंदर बैठे हुए अंग्रेजी के पेपर के तीन पन्नों को क्लिक किया, इसे TikTok ऐप पर एडिट किया, बॉलीवुड गानों का ऑडियो, वीडियो में जोड़ा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। छात्र को अब जिला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि आरोपी की परीक्षा रद्द कर दी गई है और उसे निष्कासित कर दिया गया है।
प्रश्नपत्र का TikTok वीडियो, जिसमें कुछ बहुविकल्पी और कुछ लॉन्ग आंसर प्रश्न दिख रहे हैं, वह परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही अपलोड कर दिया गया था तथा एक घण्टे के भीतर तेजी से शेयर भी होना लगा।
बता दें कि न तो छात्रों को और न ही शिक्षकों को एग्जाम सेंटर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने की अनुमति है। ऐसे में इस घटना ने अभिभावकों और परीक्षार्थियों में रोष पैदा कर दिया तथा कई अभिभावकों ने परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link