CRPF Head Constable Recruitment 2020: सेंट्रल रिजर्वड पुलिस फोर्स (Central Reserved Police Force) के महानिदेशक ने हेड कांस्टेबल पद पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है। यहां CRPF हेड कांस्टेबल के पद पर कुल 1412 रिक्तियां हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) के जरिए होगी, इसका मतलब है कि ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है जो सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर पहले से कार्यरत हैं।

दरअसल, सीआरपीएफ ग्रुप सी के हेड कांस्टेबल का चयन लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटिटेटिव एग्जामिनेशन (एलडीसीई) के माध्यम से किया जाएगा और यह पद पहली बार अस्थायी होगा लेकिन सरकारी आदेश के अनुसार स्थायी पदों में बदल जाएगा। एलडीसीई परीक्षा 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक सीआरपीएफ वेबसाइट पर जा सकते हैं।

सीआरपीएफ भर्ती 2020: रिक्ति विवरण
पुरुष उम्मीदवारों को काम पर रखा जाना है- 1331
महिला उम्मीदवारों को काम पर रखा जाएगा- 81
कुल रिक्तियों की संख्या- 1412

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 7 फरवरी, 2020
आवेदन प्रक्रिया का समापन- 6 मार्च, 2020
लिखित परीक्षा की तिथि- 19 अप्रैल, 2020

हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक सीआरपीएफ वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘Recruitments’ पर क्लिक करें।
चरण 3: यहां ‘Head Constable recruitment’ के लिए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: पद से जुड़ी जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन पढ़ें।
चरण 5: अब ‘Apply’ पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
चरण 6: अपना विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
चरण 7: एप्लीकेशन को फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link