HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1,137 रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। HSSC के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2020 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर मौजूद लिंक के माध्यम से 24 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा का विवरण प्रदान करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एक बार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा, जिसे बाद में उपयोग किया जा सकता है।
HSSC Recruitment 2020: ये है जारी रिक्तियों का विवरण
नायब तहसीलदार: 06
चुनाव कानूनगो: 21
कार्य पर्यवेक्षक: 117
ऑटो डीजल मैकेनिक: 39
कार्पेंटर: 33
प्लम्बर: 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर: 9
फिटर हैवी मशीन: 39
पर्यवेक्षक: 12
लोहार: 06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर: 14
चार्ज मैन हेवी प्लांट: 14
इंस्पेक्टर: 32
अनुभाग अधिकारी: 05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट: 02
इलेक्ट्रीशियन: 04
जूनियर मैकेनिक: 10
लेखा लिपिक: 11
स्टोर कीपर: 03
स्टोर क्लर्क: 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी: 31
अकाउंट असिस्टेंट: 02
सीनियर मैकेनिक: 02
विपणन सहायक: 04
टीजीटी पंजाबी: 176
टर्नर प्रशिक्षक: 93
सर्वेक्षक: 09
पेंटर: 27
मेसन: 23
मैकेनिक: 07
लिफ्ट ऑपरेटर: 02
चार्ज मैन: 02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल): 10
इलेक्ट्रीशियन: 115
मशीन टूल ऑपरेटर: 7
ऑटो इलेक्ट्रीशियन: 11
चार्ज मैन: 11
स्टोर कीपर: 15
फिटर प्रशिक्षक: 144
उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) पास होना होगा। निर्धारित आयु सीमा पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।
HSSC Recruitment 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 03 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 मार्च
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 27 मार्च
परीक्षा की तिथि की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया के बाद आधिकरिक वेबसाइट पर एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च 2020 तक hssc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देखें और ऑनलाइन आवेदन करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link