पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10 वीं, 12 वीं और आईटीआई पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 570 ट्रेड अपरेंटिस पदों भरा जाना है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस वेतन, योग्यता, पात्रता और मानदंड की पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 170 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 70 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से लेकर 24 साल तक होनी चाहिए। 10वीं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए प्रतिशत नंबरों का औसत लेते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 सिस्टम) कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ और फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
इन पदों पर होनी है भर्ती: फिटर – 116, वेल्डर (GAS और इलेक्ट्रिक) – 34, इलेक्ट्रीशियन – 138, सीओपीए – 52, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट – 4, पेंटर – 23, कारपेंटर -28, एसी मैकेनिक – 10, मशीनिस्ट – 10, स्टेनोग्राफर हिंदी – 3, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 3, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15, केबल योजक – 2, डीजल मैकेनिक -30, मेसन – 26, ब्लैक स्मिथ -16, सर्वेयर – 8, ड्राफ्ट्समैन सिविल -10, आर्कीटेक्चरल असिस्टेंट – 12, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट अंग्रेजी – 4
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link