UPTET Result 2020 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET परिणाम 2019 आज – 7 फरवरी, 2020 को जारी होने वाला है। रिजल्ट आज कैंडिडेट्स यूपीटेटे की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर सुबह 10 बजे से रिजल्ट ऑनलाइन होने की उम्मीद है। यपूटीईटी साल में एक बार आयोजित की जाती है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए UPTET को क्वालिफाई करना अनिवार्य है। साल 2019 के लिए UPTET को विभिन्न कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया और आखिरकार 8 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया।
इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 8 जनवरी को आयोजित हुई टीईटी में रजिस्टर कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 31 जनवरी को फाइनल आंसर की ( UPTET Final Answer Key ) जारी कर दी गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
Live Blog
UPTET Result 2020 LIVE Updates:
Source link