Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक बल ने नविक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की गई थी तथा एप्लिकेशन फॉर्म 26 जनवरी को जारी किए गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। कुल 260 पदों के लिए 2 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

18-22 वर्ष तक की आयु के कक्षा 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 में कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है।

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020: आवेदन करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे टैब में रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर जाकर अपना फॉर्म भरें।
स्‍टेप 4: फोटो अपलोड करें तथा सब्मिट करें।
स्‍टेप 5: आवेदन शुल्‍क जमा कर अपना फॉर्म फाइनल सब्मिट कर दें।

भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होने पर उम्मीदवारों को 21,700 रुपये का मूल वेतन मिलेगा और प्रशिक्षण के बाद यह 47,600 रुपये होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT) और मेडिकल परीक्षा में फिटनेस टेस्‍ट शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को INS चिल्का में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link