Karnataka KARTET 2019 notification released: पब्लिक इंस्ट्रकशन कमिशनर ऑफिस, सेंट्रेलाइज्ड एडमिशन सेल, केम्पेगौड़ा रोड, सेंट्रल जूनियर कॉलेज परिसर, बैंगलोर, कर्नाटक सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Karnataka Teacher Eligibility Test, KARTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक केएआरटीईटी की परीक्षा 15 मार्च 2020, रविवार को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। कर्नाटक टीईटी 2019 का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक schooleducation.kar.nic.in/cacellpdfs/KARTET2019/1.KARTET2019_NOTIFICATION_ENGLISH_24012020.pdf पर विजिट कर सकते हैं।
पेपर-1 और पेपर-2 की परीक्षा के बारे में जानें: KARTET टेस्ट 150 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) के होंगे, जिनमें से प्रत्येक में एक अंक होगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार सीधे कक्षा 1 से 5वीं को पढ़ाने के लिए पात्रता हासिल करेंगे। वहीं पेपर-2 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।
एग्जाम पैटर्न भी देखें:
जानिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक लाने से बन सकती है बात: जनरल या अनरिजवर्ड कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों का क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत है जबकि SC / ST / C-I से संबंधित अभ्यर्थी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए 55 प्रतिशत लाना जरूरी होगा। KARTET के लिए उपस्थित होने वाले और अधिसूचना में निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एक इलेक्ट्रॉनिक मार्क्स स्टेटमेंट जारी किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link