संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के साक्षात्कार के लिए विस्तृत आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इसे संघ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। यूपीएससी की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार 17 से 27 जनवरी तक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 27 जनवरी की शाम छह बजे तक भरा जा सकता है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 15 जनवरी 2020 को यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2019 परीक्षा के परिणाम जारी किया था। जिसमें उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची शामिल है जो यूपीएससी IAS साक्षात्कार 2020 के लिए योग्य हैं। वैसे उम्मीदवार जो सितंबर में मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी। यूपीएससी ने 20 से 29 सितंबर के दौरान आईएएस मेन्स परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार शामिल हुए थे।

उम्मीदवार के बारे में बहुत कुछ बयां करता है डीएएफ (DAF)

सिविल सेवा परीक्षा का आखिरी चरण यानी इंटरव्यू खास महत्त्व रखता है। पर्सनैलिटी टेस्ट में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) अहम भूमिका अदा करता है। डीएएफ उम्मीदवार के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। यह साक्षात्कार से पहले सभी सफल उम्मीदवारों को भरना अनिवार्य होता है। इसमें उम्मीदवारों के ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, पसंद-नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी से संबन्धित जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक-एक प्रति सभी पैनलिस्ट के पास भी होती है। साक्षात्कार में अधिकतर प्रश्न डीएएफ फॉर्म में भरी गई जानकारी से पूछे जाते हैं।

ऐसे भरे डीएएफ (DAF) फॉर्म

डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाहिनी ओर What’s New पर DAF फॉर्म का ऑप्शन आएगा। अब इस आऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। अब इसके बाद clik here वाले लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको डीएएफ फॉर्म की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। जहां आपको डिटेल्स भरना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link