DMRC Assistant Manager Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (Delhi Metro Rail Corporation Limited, DMRC) ने सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक साइट delhimetrorail.com पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल में भर्ती अभियान के जरिए कुल 35 पदों को भरा जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2020 तक है।
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा: उम्मीदवार जो पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें B.E में न्यूनतम 60% अंक / समकक्ष CGPA प्राप्त होना चाहिए। / बीटेक। (सिविल) एक सरकार से। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान और गेट 2019 के paper ‘CE’ पेपर में शामिल होना चाहिए। 1 जनवरी, 2020 तक अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। सहायक प्रबंधक पदों के लिए वेतनमान 50,000 से 160000 रुपए होगा।
कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण: Assistant Manager (Civil) मुंबई / पटना प्रोजेक्ट कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण – जनरल 18, ईडब्ल्यू 03, ओबीसी 08, एससी- 03 और एसटी 03
आवेदन शुल्क (Tentative)
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 500 रुपए
एससी / एसटी / पीएच: 250 रुपए
सभी श्रेणी महिला: 250 रुपए
उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
यहां देखें पूरी चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया में GATE 2019 के सिविल इंजीनियरिंग (compr CE ’) के पेपर में नॉर्मलाइज्ड अंक (100 में से) प्राप्त होते हैं, इसके बाद ग्रुप डिशक्शन या पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है। चिकित्सा परीक्षा कार्यकारी / तकनीकी श्रेणी में होगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link