Punjab State Recruitment 2020: पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य में 3,186 टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इन भर्तियों के माध्यम से स्कूल स्टाफ की कमी को दूर कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की दिशा में काम किया जाएगा।
मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल करिकुलम पर ठीक से ध्यान देने तथा स्टूडेंट्स को जॉब-रेडी बनाने की बात पर बल दिया। इन पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर- 132
हेडमास्टर- 311
मास्टर- 2,182
ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर- 32
एलिमेंट्री ट्रेंड टीचर- 500
लॉ ऑफिसर- 04
लीगल असिस्टेंट- 25
उम्मीदवारों को पहले 3 वर्षों के लिए प्रोबेशन पर काम करना होगा जिस दौरान सरकार द्वारा वेतन आदि सुविधाओं के लिए सालाना 42 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 3 वर्षों के बाद, प्रोबेशन पूरा कर फुल स्केल पर आने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकार प्रतिवर्ष 197 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि प्रिंसिपल, हेडमास्टर तथा BPEO पदों पर भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी जबकि अन्य पदों पर भर्ती डायरेक्ट्रेट ऑफ रिक्रूटमेंट द्वारा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link