UPSC Civil Service Mains Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट देखें। मेन्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। रिजल्‍ट आज वेबसाइट पर जारी किए गए हैं तथा इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है।

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर 2019 तक किया गया था। प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए मेन्‍स परीक्षा का आयोजन किया गया था। मेन्‍स परीक्षा में जो उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब 27 फरवरी से आयोजित होने वाले इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

UPSC Civil Service Mains Result 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
– एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।
– इसमें अपना रोलनंबर अथवा अन्‍य डीटेल्‍स चेक करें।
– भविष्‍य के संदर्भ के लिए अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सेव कर लें।

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

सभी क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के लिए आयोग अब इंटरव्‍यू का आयोजन करेगा जिसके संबंध में जरूरी जानकारी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link