UPPSC Exam Calendar 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC), प्रयागराज ने साल 2020 का भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जारी कर दिए है। जारी किए गए कैलेंडर में कुल 16 भर्तियों की परीक्षाओं का शेड्यूल है। हालांकि, यूपीपीएससी ने 25 जुलाई 2019 को भी 2020 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर जारी किया था, जिसमें केवल 8 एग्जाम थे। इसके बाद आयोग ने साल 2020 में अन्य 8 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर में शामिल किया है। साथ ही, आयोग द्वारा जारी किए कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि ‘विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।’ साल 2020 के यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाना होगा।
UPPSC Exam Calendar 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण-1: साल 2020 का संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाएं।
चरण-2: होम पेज पर ‘Exam Calendar for 2020’ का लिंक दिखाई देगा।
चरण-3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर कैलेंडर खुल जाएगा।
चरण-4: कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे आप डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
यूपीपीएससी 2020 के भर्ती परीक्षा में शामिल कुछ महत्वपूर्ण तिथियों पर डालें एक नजर
संवीक्षा अधिकारी / सहायक संवीक्षा अधिकारी 2017 कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा- 18 जनवरी 2020
प्रोग्रामर ग्रेड I, ग्रेड 2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी 2019 टाइपिंग टेस्ट- 19 जनवरी 2020
यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) 2016- 22 जनवरी 2020
सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 – 16 फरवरी 2020
सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 – 23 फरवरी 2020 को
खंड शिक्षा अधिकारी (पीटी) 2019 – 22 मार्च 2020
कंप्यूटर सहायक परीक्षा 2019- 5 अप्रैल 2020
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link