Be Your Own Sugar Daddy… इस लाइन का यह मतलब है कि आप खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं और अपने खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें। यही बात भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र की टीशर्ट पर लिखी थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ लोगों का कहना है कि चहल ने ये टीर्शट मैसेज देने के लिए जानबूझकर पहनी है। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बहस छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पर तंज कसा है। कोर्ट के फैसले के बाद दोनों आज कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं, इसी बीच लोग गूगल सर्च कर रहे हैं कि आखिर शुगर डैडी का क्या मतलब होता है?
75 किलो वजन, भेड़िए जैसी शक्ल, 50 करोड़ कीमत… बेंगलुरू के इस शख्स ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा डॉग
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर लिखे मैसेज ने सभी का ध्यान खींचा। असल में ‘शुगर डैडी’ उस शख्स को कहा जाता है जो अपनी उम्र से आधी से भी कम उम्र की लड़की को डेट करते हैं। वह शख्स काफी पैसे वाला होता है। वह लड़की का खर्चा उठाता है यानी उस पर पैसे खर्च करता है। वहीं कम उम्र की उस लड़की को शुगर बेबी कहा जाता है। यह एक तरह से म्यूचुअल होता है, जिसमें शुगर डैडी अपनी शुगर बेबी को फायनान्शियल स्पोर्ट करता है और उसकी हर जरूरत को पूरा करता है।
चहल की टीशर्ट पर लिखा मैसेज जमकर हो रहा वायरल
युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर एक मैसेज (be your own sugar daddy) लिखा था, इसकी सीधा मतलब है अपना खर्चा खुद उठाओ ना की दूसरे पर पर डिपेंड रहो। अब सोशल मीडिया पर चहल की ये फोटो वायरल हो रही है, लोग इसे धनश्री से जोड़कर देख रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि चहल ने इस मैसेज के जरिए धनश्री पर तंज कसा है। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?
Source link