NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी करने में अभी समय ले रहा है। इसपर बोर्ड का कहना है अधिकारी फिलहाल रेलवे में चल रही दूसरी भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराने में व्‍यस्‍त हैं जिसके चलते एनटीपीसी परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई घोषणा कर सकता है।

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।


Source link