हाई कोर्ट ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 20 स्टेनो टाइपिस्ट पदों को भरा जाना है। इन पदों पर नौकरी के लिए हाईकोर्ट में जाकर या पोस्ट से ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स कम से कम ग्रेजुएट या उसके बराबर होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए। हाईकोर्ट के पास शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट्स को बुलाने का अधिकार सुरक्षित है। इसके अलावा इसी तारीख को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी और बीसी कैंडिडेट्स को आयुसीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग कैंडिडेट्स को 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद ग्रेड पे 3200 के साथ पे स्केल 10300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक का होगा। फीस की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपए की फीस देनी होगी। आवेदन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देनी होगी। डिमांड ड्राफ्ट रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के नाम से बनवाना होगा। यह डीडी चंडीगढ़ में पेय होगा।

इच्छुक उम्मीदवारों निर्धारित आवेदन पत्र भरें और इसे 15/01/2020 से पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ 160001 पर भेज दें। अभ्यर्थी को अंतिम तारीख से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट साइज की फोटो, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link