NBSE Nagaland board Result 2022 Declared: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। छात्र दो जून से अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
एनबीएसई ने एचएसएलसी (10वीं) परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सरकारी स्कूलों के कुल 36.62 फीसदी और निजी स्कूलों को कुल 82.08 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। 10वीं में कुल 64.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एचएसएसएलसी (12वीं) साइंस स्ट्रीम में 88.24 फीसदी, कॉमर्स में 82.28 फीसदी और आर्ट्स में कुल 80.64 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
इस साल12वीं साइंस स्ट्रीम में 2152 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1899 छात्र सफल हुए हैं। वहीं कॉमर्स में 1157 छात्रों में से 952 छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 11138 छात्र पास हुए हैं।
वर्ष 2021 में एनबीएसई ने एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया था। पिछले साल 12वीं में 23,376 छात्रों ने तीनों स्ट्रीम में सफलता प्राप्त की थी। कुल 25900 पंजीकृत छात्रों में से, 17,245 ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 4,217 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में और 1,914 ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की।
NBSE 10th,12th Result 2022 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए NBSE 10th, 12th Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और डाउनलोड करें।
Source link