RPSC Librarian Grade 3 Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) की ओर से आज यानीन 26 मई 2022 से लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 24 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 460 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Librarian Grade 3 Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा भी होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

RPSC Librarian Grade 3 Vacancy 2022: आयु सीमा
लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणनी 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

RPSC Librarian Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 450 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

RPSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत सूचना बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Govt Jobs 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए RPSC Online पर क्लिक करें।
अब Apply Online पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
शैक्षणिक आदि दस्तावेज को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

rajasthan govt jobs 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 जून 2022




Source link