CGPSC State Service Mains Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीजीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2021-22 में उपस्थित हुए थे, वो सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई, 2022 को अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, रायपुर सहित पांच जिलों में आयोजित की जीएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों के माध्यम से सीजीपीएससी राज्य सेवा मेन्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें?
सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन्स एडमिट कार्ड 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
अब, अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
राज्य सेवा मेन्स एडमिट कार्ड 2021 खुल जाएगा।
मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखाना चाहिए कि एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरण तथ्यात्मक रूप से सही है और वर्तनी की गलतियां नहीं हैं।
171 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी और 30 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई थी। विभिन्न विभागों में कुल 171 पदों पर भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
Source link