UPSC CMS 2022 Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) 2022 के तहत 687 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि हैं। अभ्यर्थी 26 अप्रैल 2022 शाम 6 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि UPSC CMS 2022 का नोटिफिकेशन (UPSC CMS 2022 Notification) 6 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।
UPSC CMS 2022:रिक्त पदों की संख्या
मेडिकल ऑफिसर- 314 पद
असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर – 300 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 3 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड 2) – 70 पद
UPSC CMS 2022 Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
UPSC CMS Vacancy 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर टाइम स्केल पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
UPSC CMS 2022:आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
UPSC CMS 2022 Bharti: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
UPSC CMS 2022 Notification: इनका रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 26 अप्रैल 2022
आवेदन वापस लेने की तिथि – 4 मई से 10 मई 2022
परीक्षा तिथि – 17 जुलाई 2022
Source link