UPSC IES ISS 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनामिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2022 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। इसपर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। UPSC IES ISS 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2022 है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन कुल 53 रिक्त पदों को भरेगा, जिसमे से 24 पद इंडियन इकोनामिक सर्विसऔर 29 पद इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस के लिए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2022 21 वर्ष से कम और 30 वर्षसे अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरूआत- 6 अप्रैल 2022
आवेदन की लास्ट डेट- 26 अप्रैल 2022
आवेदन वापस लेने की डेट- 4 मई 2022 से 10 मई 2022
एडमिट कार्ड रिलीज- परीक्षा से 3 सप्ताह पहले
परीक्षा तिथि- 24 जून 2022
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इंडियन इकोनामिक सर्विस और इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इकोनॉमिक्स/ एप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाएं।
ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC पर क्लिक करें।
पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें।
फोटो, हस्ताक्षर और पहचान पत्र अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
परीक्षा केंद्र का चयन करें और सबमिट करें।
Source link