UPPSC APO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए 21 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2022 से जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।

UPPSC APO Bharti 2022 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

UPPSC APO Vacancy 2022 Age Limit: आयु सीमा
आवेदन की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की उम्र की गणन 1 जुलाई2022 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

UPPSC APO Recruitment 2022 Exam Fee: परीक्षा शुल्क आवेदन शुल्क
अनारक्षित (सामान्य), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 200 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं पूर्व सेना कर्मियों और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 80 रुपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है।

UPPSC APO Recruitment 2022 Selection Process: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

UPPSC APO Recruitment 2022 Important Dates: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 21 मई 2022




Source link